ट्रंप के बाद भी बरकरार रहेगी भारत - अमेरिका की दोस्ती! टीम बाइडेन इस ओर कर रही इशारा

वॉशिंगटन. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की अगुवाई में जो बाइडेन और कमला हैरिस की सरकार ने भारतीय समयानुसार बुधवार रात 10. 18 बजे शपथ ली. हिंसा और विवादों के साये के बीच शपथ ग्रहण समारोह में सीमित लोग पहुंचे और अधिकतर कार्यक्रम ऑनलाइन संपन्न किये गये. इस शपथ ग्रहण समारोह ने अमेरिकी राजनीति में नया इतिहास भी रचा. इतिहास में पहली बार कोई महिला अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गई. बाइडेन कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह मिली है. इन सभी को प्रमुख पदों पर नामित किया गया है.

बाइडेन की टीम में भारतीय मूल के लोग

नीरा टंडन: नीरा को व्हाइट हाउस में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (ओएमबी) के डायरेक्टर के लिए नॉमिनेटेड किया गया है.

आयशा शाह- शाह को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी में पार्टनरशिप मैनेजर के तौर पर नॉमिनेटेड किया गया है.

भारत रामामूर्ति- रामामूर्ति को एनईसी फॉर फाइनेंसियल रिफॉर्म एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन के डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया गया है.

विवेक मूर्ति - इन्हें यूएस सर्जन जनरल के रूप में नॉमिनेट किया गया है। विवेक कोरोना टास्क फोर्स का जिम्मा संभालेंगे।

वनीता गुप्ता- वनीता को डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस का एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है।

माला अडिगा- माला फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगी।

गरिमा वर्मा- गरिमा फर्स्ट लेडी के ऑफिस की डिजिटल डायरेक्टर होंगी।

सबरीना सिंह- सबरीना व्हाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी का पद संभालेंगी

समीरा फाजिली- समीरा को व्हाइट हाउस में यूएस नेशनल इकोनॉमिकल काउंसिल का डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है।

गौतम राघवन- राघवन प्रेसिडेंट ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर के पद के लिए नामित किये गये हैं.

वेदांत पटेल - वेदांत राष्ट्रपति के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी होंगे।

तरुण छाबड़ा- तरुण को सीनियर डायरेक्टर फॉर टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिली है।

सुमोना गुहा- सुमोना को सीनियर डायरेक्टर फॉर साउथ एशिया के पद के लिए नामित किया गया है।

शांति कलाथिल- कलाथिल को कॉर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स की जिम्मेदारी दी गई है।

सोनिया अग्रवाल- सोनिया को व्हाइट हाउस में डोमेस्टिक क्लाइमेट पॉलिसी के ऑफिस में सीनियर एडवाइजर फॉर क्लाइमेट पॉलिसी एंड इनोवेशन के पद पर नियुक्त किया गया है।

नेहा गुप्ता- नेहा व्हाइट हाउस ऑफिस में एसोसिएट काउंसिल के रूप में काम करेंगी।

रीमा शाह- व्हाइट हाउस काउंसिल के ऑफिस में डिप्टी एसोसिएट काउंसिल के तौर पर रीमा शाह को नॉमिनेट किया गया है. शाह चुनाव प्रचार के दौरान बिडेन के लिए डिबेट की तैयारी करने वाली टीम में शामिल रह चुकी हैं.

समीरा फजीली- समीरा फजीली को अमेरिकी कैबिनेट में जगह मिली है. कम्यूनिटी और डेवलपमेंट एक्सपर्ट फजीली को यूएस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल (एनईसी) में डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए नॉमिनेट किया गया है.

उज्रा जेया- जेया को बाइडेन कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के सिविलयन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स के लिए अंडर सेक्रेटरी के तौर पर नॉमिनेट किया गया है.

भारत और दक्षिण एशिया से ताल्लुक रखने वाली कमला हैरिस पहली अश्वेत अमेरिकी महिला हैं, जो उप राष्ट्रपति बनी हैं. बाइडन की टीम में सबसे प्रमुख चेहरा तो कमला ही होंगी.

Write a comment ...